हापुड़। भारत-पाक तनाव का वैष्णो देवी की यात्रा पर भी असर पड़ रहा है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए लोगों ने वैष्णो देवी और कश्मीर जाने की बुकिंग कैंसिल करानी शुरू कर दी है।
बीते माह 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए आतंकी हमले के बाद मां वैष्णो की यात्रा में भारी कमी लगातार जारी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से श्रद्धालुओं में डर है।
प्रीत विहार कालोनी के फेस टू निवासी सुमित चौधरी ने बताया कि नौ मई को कालोनी से करीब 20 लोग वैष्णो देवी दर्शन करने जाने वाले थे। लेकिन बढ़ते तनाव को देखते हुए लोगों ने बुकिंग कैंसिल कर दी है, जिससे वैष्णो देवी यात्रा पर श्रद्धालुओं की संख्या घट गई है।
अधिकांश हिंदू यात्री जम्मू-कश्मीर घूमने का प्लान माता वैष्णो देवी के दर्शन के साथ ही शुरू करते हैं। वे दर्शन करने आते हैं और उसके बाद आगे कश्मीर घूमने जाते हैं लेकिन अब वे अपना प्रोग्राम कैंसल कर रहे हैं।
ट्रेवल एजेंसी संचालक तुषार जैन ने बताया कि मई माह के प्रथम सप्ताह में ही अमरनाथ जाने वाले तीन गुप्र, वैष्णो देवी जाने वाले करीब 50 श्रद्धालु और कश्मीर जाने वाले करीब पांच दंपती ने अपनी बुकिंग निरस्त करा दी है। इनमें से अधिकांश हवाई टिकट से यात्रा करने वाले लोग शामिल हैं।