निर्देश जारी होने के बाद स्कूल की दीवार पर होगा कम्पोजिट ग्रांट का विवरण
जनपद हापुड़ के परिषदीय सरकारी स्कूलों के भवन की दीवार पर कम्पोजिट ग्रांट का मदवार विवरण अंकित किया जायेगा। आदेश आने के बाद बीएसए ने निर्देश जारी किए हैं।
जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में कम्पोजिट ग्रांट से विभिन्न कार्य होते हैं। पूर्व में स्कूल शिक्षा के महानिदेशक ने निर्देश दिए थे कि प्रत्येक विद्यालय में भवन की दीवार पर कम्पोजिट स्कूल ग्रांट के मद में उपलब्ध एवं व्यय की जाने वाली धनराशि का वर्षवार, मदवार विवरण पेंट कराया जायेगा,
लेकिन जनपदों में विद्यालयों के भ्रमण के दौरान यह प्रकाश में आया है कि कम्पोजिट स्कूल ग्रांट व्यय का विवरण दीवार पर पेंट नहीं कराया गया है। न ही समुचित रुप से अभिलेखीय रख रखाव किया जा रहा है।
अब दोबारा स्कूल महानिदेशक ने बीएसए को निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि कम्पोजिट स्कूल ग्रांट का मदवार विवरण स्कूलों के भवन की दीवार पर जल्द से जल्द अंकित कराया जाए। आदेश आने के बाद बीएसए ने निर्देश जारी किए हैं।
हापुड़ बीएसए-अर्चना गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय भवन की दीवार पर कम्पोजिट स्कूल ग्रांट मद में उपलब्ध एवं व्यय होने वाली धनराशि का वर्षवार मदवार पेंट कराया जाएगा। इस संबंध में आदेश प्राप्त हुए हैं। जिनका पालन किया जायेगा।