जनपद हापुड़ में मेरठ के गांव मुंडाली निवासी एक व्यक्ति ने उधार दिए दो लाख रुपये लौटाने के बाद भी कुछ आरोपियों ने उन पर 22 लाख रुपये बकाया बता दिए। इतना ही नहीं आरोपियों ने विभिन्न तारीखों में 22 लाख रुपये उधार देने की फर्जी रसीदें भी तैयार कर लीं और उसके व उसके भाई के फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने हापुड़ कचहरी में गाली-गलौज कर उसकी पिटाई भी की। न्यायालय के आदेश पर पीड़ित की तहरीर पर नगर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
गांव मुंडाली निवासी कामिल ने बताया कि कुछ समय पहले उसने अपने परिचित थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसैनी निवासी साजिद से बिना ब्याज के दो लाख रुपये उधार लिए थे। कुछ दिनों बाद उसने अपने भाई के साथ आरोपी साजिद के पास उधार के रुपये देने के लिए पहुंचा। रुपये लेने के बाद आरोपी ने पांच प्रतिशत के हिसाब से प्रतिवर्ष की दर से ब्याज लेने की बात उसे कही। 26 दिसंबर 2016 को आरोपी साजिद, उसका भाई आबिद, वाजिद व अपने परिचित थाना किठौर के गांव भहरोड़ा निवासी फिरोज, गांव जिसौरा निवासी आजाद व तौहीद उस पर ब्याज के 22 लाख रुपये और बताने लगे। इतना ही नहीं आरोपियों ने विभिन्न तारीखों में 22 लाख रुपये उधार देने के संबंध में फर्जी रसीदें भी बना लीं और उसके व उसके भाई के फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिए।
इसके बाद आरोपियों ने न्यायालय के द्वारा उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी होने पर वह हापुड़ कचहरी पहुंचा। जहां आरोपियों ने गाली- गलौज कर उसकी पिटाई भी की और जान से मारने की धमकी भी दी। उसने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुर्ई। इसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।