हापुड़ में विधायक से अभद्रता के बाद हापुड़ ब्लॉक में फैली अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने कदम उठाया है। लखीमपुर जिले से आए नए बीडीओ राकेश कुमार मिश्रा को हापुड़ ब्लॉक से संबद्ध किया गया है, जो अगले महीने तक वर्तमान बीडीओ के साथ मिलकर कार्य देखेंगे। इसके बाद इन्हें हापुड़ ब्लॉक का चार्ज मिलेगा या नहीं, इस पर निर्णय होगा। मामले में अभद्रता करने के आरोपी एडीओ पंचायत के अलावा वर्तमान बीडीओ पर भी कार्यवाही हो सकती है। वहीं, उच्च्च अधिकारियों ने बीडीओ को कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।
योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर 27 मार्च को पत्रकार वार्ता के बाद विधायक विजयपाल आढ़ती से ब्लॉक परिसर में चाय को लेकर एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया था। मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा। डीएम ने एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दूसरे ब्लॉक से संबद्ध कर दिया और मुख्य विकास अधिकारी को घटना की जांच दी। मामला चाय पिलाने को लेकर हुआ था। मामले में बीडीओ श्रुति सिंह पर एडीओ पंचायत को अभद्रता करने समय न रोकने का आरोप भी है।
विधायक की शिकायत के बाद सीडीओ हिमांशु गौतम ने विशन सक्सेना को डीपीआरओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया था। साथ ही पांच कार्य दिवस में जवाब देने के लिए कारण बताओ नोटिस भी दिया है। मामले में निलंबन की कार्यवाही से पहले यह नोटिस दिया गया है। हालांकि, नोटिस को अभी पांच कार्यदिवस पूरे नहीं हुए हैं। वहीं, मामले में बीडीओ ने अपनी रिपोर्ट दी है, जिसमें एडीओ पंचायत द्वारा असंवैधानिक भाषा के प्रयोग की बात कही गई है।
2021 में भी निलंबित हुए थे एडीओ पंचायत:
मेरठ में तैनाती के दौरान वर्ष 2021 में भी एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना विभागीय कार्यों में लापरवाही व अन्य कारणों के कारण निलंबित हो चुके हैं। यहां तक कि कई बार इनकी कार्यशैली को लेकर भी विभागीय अधिकारियों से शिकायत हो चुकी हैं। मेरठ की डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि मेरठ में तैनाती के दौरान विभागीय कार्य में लापरवाही पर बिशन सक्सेना निलंबित हुए थे।
सीडीओ हिमांशु गौतम- ने बताया की नए बीडीओ को हापुड़ ब्लॉक से संबद्ध किया गया है, जो वर्तमान बीडीओ के साथ मिलकर कार्य देखेंगे। मामले में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस के जवाब के लिए अभी पांच कार्य दिवस एडीओ पंचायत के पूरे नहीं हुए हैं।