जनपद हापुड़ के पिलखुवा में पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क को खोदकर छोड़ दिया है, क्षतिग्रस्त हुई सड़क में स्कूल जा रहे तीन मासूम छात्र गिरकर चोटिल हो गए। स्कूल संचालक एवं शिक्षकों ने नगर पालिका पहुंचकर, कार्यालय अधीक्षक को शिकायत देकर खुले गड्ढों को बंद करा सड़क की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है।
शहर में हापुड़ जलनिगम नगरीय द्वारा 48 करोड़ रुपये की लागत से पांच नए नलकूप और दो ओवरहेड टैंक बनाने के साथ पाइल लाइन बिछाने का कराया जा रहा है। इसी क्रम में 20 दिन पहले चंडी मंदिर की पीछे खैरपुर- खैराबाद रोड मार्ग पर पाइप लाइन बिछाने का काम किया था। जिसके बाद सड़क को खोदकर डाल दिया गया।
आरोप है कि कर्मियों ने पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क को खोदकर खुली छोड़ दिया है। नियमानुसार पाइप लाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़क का निर्माण करने की जिम्मेदारी जल निगम की है, लेकिन उनके द्वारा सड़क को क्षतिग्रस्त अर्थात खुदी अवस्था में ही छोड़ दिया जा रहा है। है। इस मार्ग पर एक पब्लिक स्कूल संचालित है।
बुधवार को स्कूल जा रहे तीन छात्र गड्ढों में गिरकर चोटिल हो गए। घटना से शिक्षकों के साथ छात्रों के अभिभावकों में रोष है। इसके बाद स्कूल संचालक और शिक्षकों ने पालिका कार्यालय पहुंच वहां पर मौजूद कार्यालय अधीक्षक नवजीव सक्सेना को शिकात देकर शीघ्र सड़क दुरुस्त कराने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग है।
स्कूल संचालक धीरेंद्र प्रताप सिंह- ने बताया की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने के लिए कई बार जलनिगम एवं पालिका अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई सुनाई नहीं की गई है। आए दिन इसमें गिरकर छात्र चोटिल हो रहे हैं। जल्द सड़क की मरम्मत नहीं होने पर मामले की शिकायत डीएम प्रेरणा शर्मा से की जाएगी।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा कार्यालय अधीक्षक नवजीव सक्सेना- ने बताया की पाइप लाइन बिछाने व क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का कार्य जलनिगम द्वारा कराया जाना है। समस्या से जलनिगम के अवर अभियंता को अवगत करा दिया है, उनके जल्द ही सड़क की मरम्मत का काम कराया जाएगा।