हापुड़ में चौदह साल बाद आनंद विहार के तीन ब्लॉकों के दिन बहुरेंगे। पिछले 14 साल से कोर्ट में मामला अटकने के कारण आनंद विहार के ब्लॉक बी और ई में विकास कार्यों रूके हुए थे। लेकिन अब उच्च न्यायालय में मुकदमा जीतने के बाद प्राधिकरण ने 6.70 करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार किया है। वहीं, ब्लॉक जी में भी 4.77 करोड़ से विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इस प्रक्रिया के शरू होने के बाद इस क्षेत्र के करीब एक हजार आवंटियों को राहत मिली है।
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने आनंद विहार के ब्लॉक बी और ई में किसानों की भूमि का अधिग्रहण कर प्लॉट आवंटित किए थे। लेकिन एक किसान इसके विरोध में कोर्ट चला गया था। पिछले 14 साल से इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, जिसके कारण इस क्षेत्र में विकास कार्य रूके हुए थे। इस क्षेत्र में आवंटियों द्वारा प्लॉट लेने के बावजूद न सड़कें थी और न ही बिजली आदि की व्यवस्था।
लेकिन हाल ही में उच्च न्यायालय ने इस मामले में प्राधिकरण के हक में फैसला सुनाया। जिसके बाद अब प्राधिकरण ने विकास का पूरा खाका तैयार किया है। यह प्राधिकरण के लिए बड़ी उपलब्धि है। जल्द ही इन तीनों ब्लॉकों का स्वरूप बदल जाएगा। इसके अलावा ब्लॉक जी में भी पिछले सालों से कब्जे होने के कारण विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे। पिछले दिनों प्राधिकरण ने यह भूमि कब्जामुक्त कराई थी। इस ब्लॉक में 750 आवंटियों को राहत मिलेगी।