हापुड़। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जिले को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। बृहस्पतिवार देर शाम सीमा क्षेत्रों में गोलाबारी और हवाई हमले के बाद पुलिस जगह-जगह जांच करती नजर आई। खासकर हाईवे पर गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों की विशेष रूप से जांच की गई। वहीं, दोनों देशों के बीच तनाव की बढ़ती स्थिति को देखते हुए लोग दिनभर टीवी से चिपके रहे। स्कूलों में भी युद्ध के हालातों में बच्चों को अपने बचाव के उपाय बताए गए।
22 अप्रैल के आतंकी हमले का जवाब में भारत की जवाबी कार्यवाही के बाद से भारत और पाकिस्तान के साथ झड़प की खबरें आ रही हैं। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बौखलाया पाकिस्तान लगातार दो दिनों से सीमा पर जोरदार फायरिंग कर रहा है। वहीं सुरक्षबलों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।बृहस्पतिवार को भी न्यूज़ चैनलों पर हमलों की खबरें प्रमुखता से छाई रही।
भारत-पाकिस्तान के बीच बनी तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। ऐसे में पुलिस क्षेत्रीय स्तर पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रही है।
बृहस्पतिवार को जहां पुलिस अधिकारियों द्वारा थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया गया है वहीं, पुलिस ने हाईवों पर संदिग्ध वाहनों की जांच की। खासकर बाहर और दूर दराज के नंबरों की गाड़ियों को रोककर उनकी सघनता से जांच की गई। स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमें सतर्क रहीं।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी प्रकार के तनाव से घबराने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि एहतियातन वाहनों की जांच के साथ शांति समितियों की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को किसी प्रकार का तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है।