हापुड़ – पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह की जनसुनवाई में एक दुल्हन युवती अपने परिवार के साथ फरियाद करती हुई पहुंची।
युवती ने आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को बताया कि मैं एक स्कूल में कार्य करती थी जिसमें मेरा भाई पढ़ता था स्कूल संचालक ने मेरा भाई का अपहरण कर जान से मारने धमकी देते हुए के मेरे साथ जबरदस्ती अवैध संबंध बनाए, मेरा शोषण किया। लगातार काफी समय तक मेरा शोषण करता रहा। जिसके बाद मेरे भाई का अपहरण कर मेरे साथ धमकी देते हुए कोर्ट मैरिज कर ली। स्कूल संचालक करीब 63 वर्ष का है जिसको में बिल्कुल भी पसंद नहीं करती। इसी वजह से मेरे परिवार ने मेरी शादी कहीं और तय कर दी, जो कि 9 अप्रैल बुधवार को थी।
युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल संचालक ने मेरी ससुराल में जबरदस्ती कर बनाए हुए अवैध संबंध की वीडियो भेज दी। जिसकी वजह से मेरी बुधवार को होने वाली शादी टूट गई। युवती ने कहा मेरी स्कूल संचालक ने अश्लील वीडियो बना रखी है। जिसको वायरल करने की धमकी देकर मेरा लगातार शोषण करता हुआ आया है।
युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल संचालक कई कुंवारी लडकियो का शोषण कर चुका है। जिसकी आयु करीब 63 साल है पांच बच्चे है एक अय्याश किस्म का व्यक्ति है। शादी टूटने पर मेरा परिवार जब मंगलवार को समय करीब 10 बजे स्कूल संचालक के घर पर गये तो वहा पर स्कूल संचालक और उसके भाइयों ने मारने की नियत से मुझे और मेरे परिवार के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने शिकायत पत्र पर तुरंत एक्शन लिया और महिला थाना प्रभारी से बात की और जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए।