जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ में मामूली कहासुनी के बाद पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के लोगों ने घर में घुसकर कैंसर से पीड़ित व्यक्ति और उसके परिजनों पर हमला करते हुए गोली भी चलाई।
वैठ निवासी दानिश ने बताया कि उसके पिता वासिल कैंसर से पीड़ित हैं, 17 जुलाई को पड़ोस में रहने वाले नाजिम के साथ उसके पिता और परिवार वालों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
रात करीब 9:00 बजे नाजिम अपने भाई मारूफ, तय्यब, भतीजे सुहेल, बेटे फैसल, सारिक और गाजियाबाद के गांव पिपलैडा निवासी आमिर को साथ लेकर उनके घर में घुस आया।
विरोध करने पर आरोपियों ने उसके पिता वासिल, बुआ आमना, मां फातिमा और छोटे भाई सादाब पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
इतना ही नहीं नाजिम ने जान से मारने के इरादे से उसके भाई पर तमंचे से गोली चला दी, जिससे वह बाल-बाल बचा। इस दौरान लोगों ने सारिक को पकड़ लिया।
जिसके बाद पुलिस सारिक को हिरासत में और तमंचे को कब्जे में लेकर थाने ले गई। उसने अपने पिता व घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़ित का कहना है कि घटना के संबंध में सिंभावली थाने समेत एसपी और आईजी कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर सातों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।