हापुड़। हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।
हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का आरोप है कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल एडवोकेट और सचिव वीरेंद्र सैनी एडवोकेट के नेतृत्व में हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ता बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में हापुड़ जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को ज्ञापन देने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे थे।
जहां पर जिलाधिकारी ने अपने कर्मचारी से अधिवक्ताओं का ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया और अपने ऑफिस से बाहर नहीं आई। अधिवक्ताओं का आरोप है कि 30 मिनट तक बाहर खड़े होने के बावजूद भी ज्ञापन नहीं लिया गया। जिसके बाद सभी अधिवक्ता हापुड़ कचहरी वापस लौट गए और डाक रजिस्ट्री के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा गया।
हापुड़ बार एसोसिएशन के सभागार में अध्यक्ष और सचिव के नेतृत्व में एक बैठक की गई। जिसमें बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के न्यायालय का पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हुए न्यायालय में कोई भी न्याय कार्य नहीं करने का फैसला लिया।