केंद्रीय विद्यालय संगठन( KVS ) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों की एग्जाम सिटी स्लिम जारी कर दी है। इस प्री एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों को बताया गया है कि उनकी परीक्षा किस शहर में है। परीक्षा तिथियां पहले ही जारी कर दी गई थीं।
परीक्षा शहर का विवरण आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से दो दो दिन पहले जारी किए जा रहे हैं। विभिन्न विषयों के लिए पीजीटी भर्ती परीक्षा 17 फरवरी से 20 फरवरी तक होगी।
यानी इनके एडमिट कार्ड 14 या 15 फरवरी को जारी कर दिए जाएंगे। इससे पहले 12 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाली टीजीटी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी समेत विभिन्न टीचिंग और नॉन टीचिंग 13000 पदों पर भर्ती होनी हैं। बदले पैटर्न के तहत इस बार टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों के लिए 150 की बजाय 180 नंबर का प्रश्नपत्र आएगा।
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा में पहली बार लीडरशिप पर आधारित प्रश्न भी पूछे जाएंगे। पिछली बार 2018 में टीजीटी के लिए हुई परीक्षा में एक-एक अंक के 150 प्रश्न पूछे गए थे। 60-60 अंक का साक्षात्कार होता था।
इस बार टीजीटी-पीजीटी दोनों का एक ही प्रारूप रखा गया है। इस बार सामान्य अंग्रेजी व सामान्य हिन्दी के 10-10 प्रश्न, जनरल नॉलेज एंड करेंट अफेयर्स के 10, रीजनिंग के 05, कम्प्यूटर लिटरेसी 05 प्रश्न रहेंगे।
इस बार पेडागॉजी को विस्तार देते हुए पर्सपेक्टिव ऑन एजुकेशन एंड लीडरशिप को भी शामिल किया गया है और इस पर आधारित 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा विषय का महत्व बढ़ाते हुए 100 नंबर के प्रश्न रहेंगे। 60 नंबर के साक्षात्कार में 30 नंबर का अध्यापन प्रदर्शन और 30 नंबर का साक्षात्कार होगा।