हापुड़ एडेड कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए बृहस्पतिवार को छात्रों ने कॉलेजों में ऑफर लेटर जमा कराए। एडेड कोर्सों की बची सीटों पर प्रवेश के लिए शुक्रवार को ओपन मेरिट चस्पा कर, 12 तक बच्ची सीटों पर छात्रों को प्रवेश मिलेंगे। बची सीटों पर कई गुना आवेदन कराए गए है।
स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है, सीसीएसयू ने अभी तक दो वरियता सूची जारी की थी। जिसमें बीए को छोड़कर अन्य कोर्सों की सीटें 80 से 90 फीसदी तक भर गई। पिछले सालों की तरह इस बार भी विश्वविद्यालय ने तीसरी कट ऑफ नहीं निकाली, बल्कि ओपन मेरिट जारी की है। इसके आधार पर कॉलेजों ने सात व आठ अगस्त तक छात्रों से ऑफर लेटर मांगे थे।
बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में छात्रों ने ऑफर लेटर निकालकर कॉलेजों में जमा कराए। इनके आधार पर कॉलेजों ने मेरिट बनानी भी शुरू कर दी है। शुक्रवार को कॉलेजों में मेरिट चस्पा की जाएगी, इसके साथ ही छात्रों को एडमिशन भी दिए जाऐंगे। ओपन मेरिट में दाखिले 12 अगस्त तक चलेंगे। बता दें कि एडेड कोर्सों में सीटें बहुत कम हैं। एडेड कोसों की सीटों के सापेक्ष पांच गुना तक ऑफर लेटर जमा कराए गए हैं।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की एडेड कोर्सों की बची सीटों पर प्रवेश के लिए शुक्रवार को ओपन मेरिट चस्पा कर, छात्रों को एडमिशन दिए जाएंगे। 12 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी, छात्रों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।