जनपद हापुड़ के कॉलेज में ऑफर लेटर जमा करने के लिए अंतिम दिन विद्यार्थियों की लाइन लगी रही। 30 सितंबर एडमिशन की अंतिम तिथि है।
शनिवार को बड़ी संख्या में छात्र ऑफर लेटर जमा करने कॉलेजों में पहुंचे। 30 सितंबर एडमिशन की अंतिम तिथि है। वहीं, परास्नातक के छात्रों को पहली ओपन मेरिट में 29 सितंबर तक ही प्रवेश का मौका मिलेगा। एडेड कॉलेजों में स्नातक की सीटें फुल हो गई हैं, कई कॉलेज पढ़ाई शुरू करा देने का दावा भी कर रहे हैं। लेकिन सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों को अभी भी सीटें भरने का इंतजार है। सीसीएसयू ने 26 सितंबर तक स्नातक में पंजीकरण का अवसर छात्रों को दिया था। साथ ही 27 सितंबर तक ऑफर लेटर जमा कराने की तिथि घोषित की थी।
इसी क्रम में बुधवार को बड़ी संख्या में छात्र ऑफर लेटर जमा कराने कॉलेजों में पहुंचे। स्नातक की बची सीटों पर प्रवेश के लिए 29 और 30 सितंबर का समय निर्धारित किया गया है। इन दो दिनों में ही छात्रों को प्रवेश मिलेंगे। कॉलेजों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष की बची सीटों पर प्रवेश सोमवार से शुरू होंगे।
एसएसवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवीनचंद्र ने कहा कि स्नातक प्रथम वर्ष में सेल्फ फाइनेंस की सीटों पर 29 और 30 सितंबर को प्रवेश होंगे। छात्र समय से एडमिशन लेने कॉलेज पहुंचे। परास्नातक की पहली ओपन मेरिट की अंतिम तिथि 29 सितंबर रखी गई है।