जनपद हापुड़ में आरटीई के तहत कांवेंट स्कूलों में गरीब बच्चों के पढ़ाई का सपना पूरा होगा। इसके लिए चार चरण में छात्रों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। जिसमे पात्र बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
तय कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में आवेदन की तिथि 20 जनवरी से 18 फरवरी रखी गई है। 19 फरवरी से 25 फरवरी तक आवेदन पत्रों का सत्यापन होगा। 26 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। 6 मार्च तक छात्रों को प्रवेश मिलेंगे। दूसरे चरण में आवेदन एक मार्च से 30 मार्च तक होंगे, एक से सात अप्रैल तक आवेदनों का सत्यापन, आठ अप्रैल को लॉटरी और 17 अप्रैल तक चयनित छात्रों को प्रवेश दिलाया जाएगा।
तीसरे चरण में आवेदन 15 अप्रैल से 8 मई तक होंगे। 9 से 15 मई तक फार्मों का सत्यापन होगा। 16 मई को लॉटरी निकाली जाएगी, 23 मई तक चयनित बच्चों को प्रवेश मिलेगा। चौथे चरण के आवेदन एक जून से 20 जून तक होंगे, 21 से 27 जून तक आवेदनों का सत्यापन होगा। 18 जून को लॉटरी निकाली जाएगी, सात जुलाई तक चयनित छात्रों को प्रवेश मिलेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने बताया कि कांवेंट स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए छात्र 20 जनवरी से आवेदन करें। पात्र बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।