जनपद हापुड़ में सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन के लिए बृहस्पतिवार को 967 छात्रों ने ऑफर लेटर जमा कराए। शुक्रवार को भी कॉलेजों में लेटर जमा कराए जाएंगे, जिनके आधार पर पहली ओपन मेरिट तैयार की जाएगी। 26 अगस्त से बची सीटों पर प्रवेश शुरू होंगे। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में भी अब एडमिशन प्रक्रिया रफ्तार पकड़ेगी।
एडेड कॉलेजों में 33 फीसदी बढ़ी सीटों से छात्रों को राहत मिली है। क्योंकि पहली और दूसरी मेरिट में ही 60 छात्रों के बैच के हिसाब से सीटें लगभग फुल हो गई थी। सीसीएसयू ने ओपन मेरिट जारी कर दी है, जिसके बाद से छात्रों की लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर निकलने शुरू हो गए हैं।
बृहस्पतिवार को कॉलेजों में ऑफर लेटर जमा करने के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ी l एसएसवी कॉलेज में बीए में 310, बीकॉम में 110, बीएससी गणित में 85, बीएससी बॉयो में प्रवेश के लिए 70 छात्रों ने ऑफर लेटर जमा कराए। छात्रों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर बनाकर लेटर जमा कराने पड़े। शुक्रवार को ऑफर लेटर जमा कराने की अंतिम तिथि है। वहीं, एडेड सीटों पर आठ गुना से अधिक छात्रों के ऑफर लेटर जमा कराने की संभावना है। ऐसे में बची सीटों पर मारामारी तय है।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की छात्र अपनी लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर निकालकर कॉलेजों में शुक्रवार को भी जमा कर सकेंगे। 26 अगस्त से एडमिशन शुरू होंगे। इसके लिए अतिरिक्त काउंटर भी बनाए जा रहे हैं।