जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के गांव रसूलपुर बहलोलपुर की दलित बस्ती में जलभराव होने से परेशान लोगों ने रविवार को नारेबाजी व प्रदर्शन किया।
बस्ती में जलभराव रहने के कारण लोगों ने शनिवार को पलायन करने के लिए घरों के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिए थे।
ग्रामीणों का आरोप है कि दलित बस्ती में तालाब है। जिसकी पिछले काफी दिनों से सफाई नहीं हो पाई है। साफ सफाई न होने तालाब पिछले काफी समय से भर गया है। बस्ती में नाली का निर्माण भी नहीं कराया गया है।
जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। दलित बस्ती में लंबे समय से गंदा पानी चारो तरफ भरा हुआ है। कुछ समय पूर्व पानी की निकासी के लिए नाली का भी निर्माण कार्य शुरू कराया गया, लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। जिसके कारण कार्य को रुकवा दिया गया। यही वजह है कि समस्या तस से मस बनी हुई है।
इसकी शिकायत जिला मुख्यालय पर भी की गई। जिसके लिए तीन जनवरी को लोग एकत्र होकर जिला मुख्यालय पर पहुंचे थे और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था।
इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया। जिससे लोगों ने जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया और इसी को व्यक्त करते हुए शनिवार को अपने घरों के बाहर पलायन करने के लिए नोटिस चस्पा कर दिए गए थे।
सूचना पर एडीएम ने इसकी जांच करने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए थे। रविवार को एसडीएम सदर ने मामले की जांच के लिए तहसीलदार को गांव में भेजा था। तहसीलदार ने गांव में जाकर मामले की गहनता से जांच की और ग्रामीणों को जल्दी समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।