हापुड़- हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव अच्छेजा में स्थित रामस्वरूप जनता उच्चतम माध्यमिक विद्यालय में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। पुलिस की पाठशाला में पहुंचे हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद एसपी ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि छात्राओं को किसी भी परिस्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है। वह बेझिझक पुलिस की सहायता ले सकती हैं।
एसपी ने कहा कि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का दायित्व है। उन्होंने छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। एसपी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं बालिकाओं को साइबर क्राइम और महिला हेल्पलाइन के बारे में जागरूक किया। एसपी ने छात्राओं को 1090 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, डायल 112, पॉक्सो एक्ट व आत्मरक्षा संबंधी टिप्स एवं कल्याणकारी योजनाओ आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूक किया गया है।
पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के तहत हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए भी साइबर ठग लोगों को अपना निशाना बनाकर ठमने का काम कर रहे हैं। जनपद हापुड़ में दर्जनों ऐसे मामले पुलिस विभाग के पास पहुंचे हैं। लिहाजा, मोबाइल पर आने वाले किसी भी प्रकार के लिंक को उन्हें एक्टिवेट नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बच्चों को नशे की लत से बचने के लिए अपना समय खेलकूद और पढ़ने की तरफ लगाना चाहिए। जिससे वे अपने भविष्य के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभा सकें।
कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि नाबालिग बच्चों का दो पहिया या अन्य वाहन चलाना कानूनी अपराध है। कहीं ना कहीं अभिभावक वर्ग भी बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा करने के चक्कर में उन्हें मौत के मुंह में भेजने से गुरेज नहीं करते हैं। रामस्वरूप जनता विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा हमारी सामाजिक व्यवस्थाओं में जब से गिरावट आई हैं, तभी से ही हमारी समस्याएं बढ़ी हैं।
आज के समय मे सभी विभाग अपने स्तर पर बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। लेकिन, यदि सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें तो बेहतरीन कल का निर्माण किया जा सकता है। आपके आसपास कोई घटना या नशा करता है तो वे पुलिस को सूचित करें।