हापुड़। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने रिजर्व पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने रिज़र्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, परिवहन शाखा, शस्त्रागार, भोजनालय आदि को चैक किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने निरिक्षण के दौरान कार्यालय के अभिलेखों के रख-रखाव की व्यवस्था को परखा।
उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन में समय-समय पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को लेकर निर्देशित किया। इस दौरान पिलखुवा सीओ अनीता चौहान, यातायात निरिक्षक उपदेश यादव आदि मौजूद रहे।