हापुड़ ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे पद्मावत और अयोध्या एक्सप्रेस के यात्रियों को भी राहत मिलेगी। साथ इन ट्रेनों में यात्रियों का सफर आसान होगा।
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली अयोध्या एक्सप्रेस व पद्मावत एक्सप्रेस में भी एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों को यात्रा करने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसका हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ट्रेनों में स्लीपर कोच बढ़ने से यात्रियों को राहत मिलेगी।