हापुड़ में यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और लंबी वेटिंग से यात्रियों को राहत दिलाने के लिए रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। कोच लगने के बाद जहां ट्रेन में यात्रियों का दबाव कम होगा तो वहीं वेटिंग भी क्लियर हो सकेगी।
पदमावत और अयोध्या एक्सप्रेस में एक एक स्लीपर कोच लगने से यात्रियों को राहत मिलेगी। इन दिनों ट्रेनों में अधिक भीड़ के चलते यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है। रिजर्वेशन में भी लंबे वेटिंग चल रही है। रेलवे ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर ट्रेनों का संचालन कराएगा। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली पदमावत एक्सप्रेस में छह अप्रैल से 12 अप्रैल तक और दिल्ली से मां बेहला देपी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन जाने वाली में नौ अप्रैल से 15 अप्रैल तक एक एक स्लीपर कोच लगाकर संचालन होगा।
वहीं अयोध्या कैंट से दिल्ली के बीच चलने वाली अयोध्या एक्सप्रेस में आठ से 14 अप्रैल तक व दिल्ली से चलकर अयोध्या कैंट को जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस में सात अप्रैल से 13 अप्रैल तक एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को आवागमन में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा, और यात्रियों को राहत मिलेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग आदित्य गुप्ता का कहना है कि ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के चलते रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।