जनपद हापुड़ में सीसीएसयू से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में बुधवार से कक्षाओं का शुभारंभ हुआ। परीक्षाओं की नजदीकी को देखते हुए प्राचार्यों ने अतिरिक्त कक्षाएं ‘चलाकर कोर्स पूरा कराने के आदेश दिए। इस संबंध में नोटिस भी जारी किया गया।
कॉलेजों में तीन अक्तूबर तक सम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित कराई गई। प्रवेश प्रक्रिया के चलते ही सीसीएसयू ने 17 नवंबर से विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी घोषित कर दी हैं। अब तक कॉलेजों में कक्षाएं भी शुरू नहीं हो सकी थी। ऐसे में परीक्षाओं की तैयारी कराना मुश्किल है।
बहरहाल, बुधवार से कॉलेजों में कक्षाएं शुरू कराई गई। परीक्षा शुरू होने में डेढ़ महीना भी नहीं बचा है, जिसमें कोर्स पूरा कराना आसान नहीं है। ऐसे में कोर्स पूरा कराना कालेजों के लिए एक बड़ी चुनौती होगा। पहले दो परीक्षाओं के बीच में तीन महीने का समय मिलता था। जिसमे कोर्स आसानी से पूरा हो जाता था। कोर्स को लेकर शिक्षको के साथ-साथ छात्रों के लिए भी यह एक बड़ी चुनौती है।
वहीं, बुधवार को पहले दिन कई कक्षाओं में शिक्षक ही नहीं पहुंचे। प्राचार्यों ने निरीक्षण कर, इस पर नाराजगी जताते हुए। भविष्य में इस तरह की लापरवाही न बरतने के आदेश दिए। साथ की कोर्स पूरा कराने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलाने के भी आदेश दिए।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की परीक्षाओं से पहले कोर्स पूरा कराने का पूरा प्रयास है। इसके लिए अतिरिक्त कक्षाएं चलवाई जाएंगी। सीसीएसयू ने 17 नवंबर से विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं घोषित की हैं।