जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए जिला पंचायत के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। कार्तिक पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं के मद्देनजर मंगलवार को जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी ने अवर अभियंताओं के साथ मेला स्थल का निरीक्षण किया। मेला स्थल पर बनने वाले मार्ग समेत अन्य विभागों के शिविर के लिए नक्शा बनाने के लिए कहा। आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर पिछले दिनों ही जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बैठक कर तैयारियां शुरू करने के दिशा निर्देश दिए थे। मंगलवार को अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गंगा कटान, गन्ने की खड़ी फसल को लेकर अवर अभियंताओं से चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने मेला स्थल पर बनने वाले शिविर, अस्थाई रास्तों का नक्शा बनाने के लिए कहा। आरती मिश्रा ने कहा कि सबसे पहले मेला स्थल पर खड़ी गन्ने की फसल को कटवाया जाएगा। ताकि समुचित स्थान उपलब्ध हो सके।