पिलखुवा में बिना पूर्व सूचना के पांच मिनट से अधिक समय तक बिजली गुल होने पर संबंधित अवर अभियंता और एसडीओ के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। डिवीजन के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बैठक के दौरान सभी एसडीओ और जेई को इस संबंध में चेतावनी दी है।
सोमवार को अधिशासी अभियंता ने सभी अवर अभियंता और एसडीओ के साथ बैठक की। जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष बकाया बिजली बिल की वसूली न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सरकार फाल्ट और बिजली कटौती को लेकर बेहद गंभीर है। वह शहर में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता को 18 से 20 घंटे बिना कट एवं फाल्ट के बिजली देना चाहती है।
इसके लिए जर्जर तार एवं खंभे बदले जाने के साथ नए ट्रांसफार्मर लगाने और क्षमता वृद्धि कराने का काम तेज गति से चल रहा है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी। इसलिए अगर अब पांच मिनट से अधिक बिना पूर्व सूचना के कटौती हुई तो कार्यवाही की जाएगी। डिवीजन के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बैठक के दौरान सभी एसडीओ और जेई को इस संबंध में चेतावनी दी है। बैठक में एसडीओ पिलखुवा भूपेंद्र सिंह, धौलाना के प्रदीप कुमार, अनवरपुर के सुभाष चंद आदि थे।