श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता और नौकायन के लिए निर्धारित फीस से अधिक लेने पर होगी कार्यवाही
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर गंगानगरी ब्रजघाट में कोतवाली प्रभारी ने नाविकों और गोताखोरों के साथ बैठक की और श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार और नौकायन के लिए निर्धारित फीस लेने के निर्देश दिए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ब्रजघाट में रोजाना हजारों श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। जिसमें हरियाणा, राजस्थान समेत यूपी के अन्य जनपदों से श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठान समेत गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं।
उनको सुरक्षा प्रदान करना स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोगों का फर्ज बनता है। उन्होंने कहा कि आए दिन नाविकों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की सूचना मिलती है।
यदि इस तरह की हरकतें होंगी, तो मजबूरी में पुलिस को कार्यवाही करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसलिए गोताखोरों को बैरिकेडिंग पर मुस्तैद रहना होगा।
जिससे कोई डूबने की घटना न हो पाए। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि जब भी किसी श्रद्धालु को नाव में गंगा की सैर कराएं तो सैफ जैकेट अवश्य पहनाएं। क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं को नाव में न बैठाए। उन्होंने कहा कि गंगा स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करें।
यदि कोई बाहरी क्षेत्र के श्रद्धालु के साथ गलत तरीके से बात करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस मौके पर दीपचंद केवट, मोहन केवट, तारा केवट, राजमल केवट, रोहताश केवट, महेश, धर्मपाल आदि रहे।