हापुड़ में ठंड के मौसम के कारण जिले के सभी स्कूल की कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8वीं तक 6 जनवरी 2024 तक बंद कर दिए गए हैं। स्कूल सोमवार 8 जनवरी 2024 को फिर से खुलेंगे। इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों में बदलाव किया गया है। अब स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक खुलेगा। आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 14 जनवरी तक अवकाश के आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं। अब पिछले कुछ दिन से कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम प्रेरणा शर्मा के आदेशों पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों की आज से छह जनवरी तक अवकाश की घोषणा कर दी है। सात जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूल अब रविवार तक बंद रहेंगे। इसके अलावा स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है। कक्षा नौ से लेकर 12 तक बच्चों के स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर बाद ढाई बजे तक रहेगा। स्कूल खुलने के बाद कक्षा एक से आठ तक के छात्रों का 15 जनवरी तक यही समय रहेगा।
आदेशों का उल्लंघन करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर आंगनवाड़ी केंद्रों पर छह वर्ष तक के बच्चों के लिए भी 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।