एक साल में 150 बदमाशों पर हुई गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही
जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर के सर्किल में पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्यवाही कर रही है। सर्किल के तीनों थानों में पुलिस ने एक साल में 150 बदमाशों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की है।
गढ़ सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गढ़, सिंभावली और बहादुरगढ़ के 150 ऐसे बदमाश थे, जिन पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है। साथ ही सर्किल में 14 अपराधी ऐसे पाए गए, जो संगीन मामलों में लिप्त थे और उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
इसके अलावा करीब 14 आरोपियों पर गैंगस्टर और करीब 70 आरोपियों पर जिला बदर की कार्यवाही की गई। इसके अलावा 190 आरोपियों पर 110 जी की कार्यवाही की गई है।
सीओ ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संगीन मामलों में लिप्त आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। यदि कोई भी अवैध शराब बनाने या अन्य कोई गैर कानूनी कार्रवाई करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ अवश्य कार्रवाई होगी। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था का माहौल बना रहे।