हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मस्जिदपुरा में राशन की कालाबाजारी करने वाले राशन डीलर के खिलाफ जिला पूर्ति विभाग ने कार्यवाही करते हुए राशन की दुकान को सील कर दिया है जबकि संबंधित राशन डीलर को नोटिस जारी किया गया है।
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें सरकारी राशन को ई-रिक्शा में लादकर लें जाया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा बालियान ने मामले में जांच के आदेश दिए। जिसके बाद जिला पूर्ति विभाग की टीम ने राशन की दुकान पर छापेमार कार्यवाही की।
टीम ने छापेमारी के दौरान राशन की दुकान पर पांच कुंतल राशन अधिक पाया। जिसके बाद जिला पूर्ति विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए राशन की दुकान को सील कर दिया जबकि संबंधित राशन डीलर के खिलाफ नोटिस जारी किया है। जिला पूर्ति विभाग किस कार्यवाही से राशन डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है।