जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर भर्राटा भरना एक युवक को महंगा पड़ गया। चेकिंग के दौरान आरोपी से बाइक के दस्तावेज मांगे तो वह कागजात नहीं दिखा पाया। जांच के दौरान बाइक के इंजन और चेसिस नंबरों को मिटाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने आरोपी सलमान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम पुलिस नगर में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार को रोका तो वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी से बाइक के दस्तावेज मांगे, तो उसने मोबाइल में आरसी की फोटोस्टेट दिखा दी। शक होने पर पुलिस ने बाइक के नंबर की जांच की तो कुछ संदिग्ध मामला लगा।
उसके बाद पुलिसकर्मियों ने बाइक समेत आरोपी सलमान खां निवासी आसरा कॉलोनी को कोतवाली ले जाया गया। वहां जांच के दौरान मालूम हुआ कि बाइक के इंजन और चेसिस नंबरों को मिटाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने गहनता से जांच की तो मालूम हुआ कि जिस नंबर प्लेट को बाइक पर लगाया गया है, उस नंबर की बाइक बुलंदशहर जिले में चल रही है। उसके बाद पुलिस ने आरोपी सलमान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।