जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए परिजनों के साथ थाने में पहुंचकर तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव निवासी महिला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक मकान में किराए पर रहती है। इस दौरान मकान मालिक के बेटे ने दोस्ती कर शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और लंबे समय तक शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद उसके पिता द्वारा युवक के परिजनों से शादी की बातें भी हुई थी।
लेकिन युवक के परिजनों ने शादी करने से साफ इंकार कर रिश्ता तोड़ दिया था। इसके बाद वह नौकरी करने लगी तो युवक ने वहां भी उसे धमकी देते हुए कई बार शारीरिक शोषण किया। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।