हापुड़। बुधवार को अपने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने हापुड़ एसपी को एक शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग उठाई है। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि उसका पति सुभाष कश्यप निवासी केसुपुर सटला जिला बुलंदशहर का रहना वाला है जो की ट्रक चलाने का काम करता था।
आरोप है कि उसका पति हापुड़ के बाबूगढ़ निवासी जावेद अली के यहां ट्रक चलाने का काम करता था। आरोप है कि 29 अप्रैल को रात्रि में समय करीब 8:00 बजे आरोपी जावेद ने उसके पति को अपने घर बुलाया और ट्रांसपोर्ट नगर गाजियाबाद से ट्रक में माल लेकर आसाम भेज दिया था। इस दौरान जिला बुलंदशहर के केसुपुर सटला निवासी मोहित पुत्र गोपाल भी उनके साथ गया था।
आरोप है कि 30 अप्रैल समय करीब 11:30 बजे रात्रि में पीड़िता के मोबाइल फोन पर उसके पति के नंबर से आरोपी जावेद का फोन आया कि उसके पति सुभाष की हार्ट अटैक होने के कारण मोदीनगर रोड पर स्थित सरस्वती हॉस्पिटल में मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पीड़िता परिवार समेत हापुड़ में पहुंची। आरोप है कि उसके पति के चेहरे पर काफी गहरे घाव और चोट के निशान थे।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों द्वारा उसके पति की किसी लोहे के हथियार से हत्या की गई है। पीड़िता का आरोप है कि इससे पहले भी आरोपी जावेद और मोहित ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़िता का आरोप है कि उसने थाना पिलखवा पहुंचकर मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। जिसको लेकर बुधवार को पीड़िता पूर्व मंत्री के बेटे अनुज कश्यप के साथ अपने परिवार समेत एसपी कार्यालय पहुंची।
पीड़िता ने एसपी से उसके पति की हत्या की जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। जिस पर एसपी ने पीड़िता को मामले में जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।