जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में डीजे की आवाज कम करने को कहा तो पड़ोसियों ने घर में घुसकर महिला और उसके परिजनों को और युवती से छेड़छाड़ की। महिला ने न्यायालय के आदेश पर सिंभावली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
जिसमें उल्लेख किया है कि उसकी बेटी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि 23 जुलाई को उसकी बेटी घर में बैठकर पढ़ाई कर रही थी। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र, सुंदर, कृष्ण, अमित गौरव और विशांत अपने घर के बाहर गली में तेज आवाज में डीजे बजाकर नाच रहे थे।
उसका बेटा डीजे की आवाज कम करने के लिए कहने गया, तो आरोपियों ने अभद्रता कर उसे वहां से भगा दिया। जिसके बाद आरोपी घर में घुसकर महिला और उसके परिजनों को और युवती से छेड़छाड़ की। लाठी डंडे लेकर घर में घुस गए और पीटना शुरू कर दिया, घर में तोड़फोड़ भी की। पीड़िता ने न्यायालय के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।