हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने किशोरी का अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दो दिन पूर्व किशोरी के पिता द्वारा थाने पर तहरीर देते हुए बताया गया था कि वह अपने पूरे परिवार के साथ थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित एक ईट भट्टे पर काम करता है। पिता का आरोप था कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री को मेरठ के एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाला युवक उसे बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर ले गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। शुक्रवार को पुलिस ने किशोरी के अपहरण के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी जसरूप पुत्र सूरजपाल गांव जगन्नाथपुर थाना गन्नौर जनपद संभल को थाना क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा कागजी कार्रवाई करने के बाद किशोरी को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।