जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित मोहल्ला निवासी महिला ने एक युवक पर अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया है। महिला अपनी मां के साथ आरोपी युवक के परिजनों से शिकायत करने पहुंची, तो उन्होंने गाली -गलौज कर मां बेटी की जमकर पिटाई की। पीड़िता की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
महिला ने बताया की 30 सितंबर को वह मजदूरी करने गई थी। उसके पति व नाबालिग पुत्री घर पर थे। दोपहर लगभग दो बजे प्रिंस निवासी मोहल्ला जगतपुरी मोदीनगर जिला गाजियाबाद बाइक लेकर उसके घर आया। इस दौरान आरोपी ने बहला फुसलाकर उसकी पुत्री का अपहरण कर बाइक पर बैठा कर ले गया।
अपनी मां को साथ लेकर आरोपी युवक के घर मोदीनगर पहुंची और विरोध किया। इस पर आरोपी युवक के पिता अमरजीत, उसका बहनोई लक्खी व ज्योति ने गाली -गलौज कर मां बेटी की जमकर पिटाई की।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने व गाली गलौज कर पिटाई व जान से मारने की धमकी देने की धारा 137(2), 115(2), 352 व 351(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।