हापुड़ : दिल्ली निवासी एक युवक से 15 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में हापुड़ पुलिस और दिल्ली साइबर क्राइम टीम को बड़ी सफलता मिली है। स्टॉक मार्केट में निवेश कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को हापुड़ के नवीन मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, दिल्ली के विवेक विहार निवासी हिमांशु कथूरिया से अगस्त 2024 में 15 लाख रुपये की ठगी की गई थी। कथूरिया ने 30 अगस्त 2024 को शाहदरा स्थित साइबर क्राइम थाना में इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि हापुड़ जिले के गांव नवीन मंडी निवासी वंश गोयल इस साइबर फ्रॉड में संलिप्त था। सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम टीम और स्थानीय थाना देहात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि वंश गोयल पर हिमांशु कथूरिया से ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी करने का आरोप है। काफी पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई है, जहां आगे की कार्यवाही की जाएगी।
🔍 जांच में क्या सामने आया:
- आरोपी ने कथित रूप से स्टॉक मार्केट में बड़ा रिटर्न दिलाने का झांसा दिया था।
- पैसे लेने के बाद किसी भी तरह की निवेश प्रक्रिया नहीं की गई।
- पीड़ित को जब धोखाधड़ी का शक हुआ तो उन्होंने केस दर्ज कराया।
इस मामले की जांच दिल्ली साइबर क्राइम टीम द्वारा जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।