जनपद हापुड़ के पिलखुवा में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत कर करोड़ों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी कर दो करोड़ तीन लाख 99 हजार रुपये हड़पने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पांच के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
थानांतर्गत क्षेत्र के गांव सिखेड़ा निवासी पीड़ित रहीस ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह अपने साथी चमन सिंह, इमरान खान और नूर मोहम्मद के साथ मिलकर प्रोपर्टी की खरीद-फरोख्त का काम करता है।
उसने 1.30 करोड़ में 0.6762 हेक्टेयर और 1.20 करोड़ रुपये में 1200 गज जमीन भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव किल्होडा निवासी सोहनवीर, ओमपाल और बदन सिंह से खरीदी थी। समझौते के अनुसार भूमि का बैनामा कराना 1 दिसंबर 2022 तक तय हुआ था।
पीड़ित ने खरीदी गई भूमि में प्लॉटिंग करनी शुरू कर दी और प्लॉट खरीदने वाले व्यक्ति के नाम सीधे हीं भूमि स्वामियों से बैनामा कराए एवं चेक के माध्यम से रुपये का भुगतान भी करता रहा।
भूमि स्वामियों के मन में बेईमानी आ गई। समझौते के अनुसार भूमि का बैनामा कराना 1 दिसंबर 2022 तक तय हुआ था। धोखाधड़ी करते हुए उन्होंने 1248 गज भूमि का ही बैनामा कर गत दो सितंबर को समझौता निरस्त कर धोखा दिया। जमीन के समझौते के अनुसार आरोपियों ने दो करोड़ तीन लाख 99 हजार रुपये हड़प लिए है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय- ने बताया कि गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव किल्होडा निवासी सोहनवीर, ओमपाल सिंह, पदम सिंह, सुंदर सिंह और राजकुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।