हापुड़ थाना हापुड़ नगर के मोदीनगर रोड निवासी एक व्यक्ति ने अपने व अपनी माता के साथ गाली गलौच व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति उसकी पत्नी व पुत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोपाल उर्फ गोधू पुत्र फिरे सिंह निवासी हरद्वारीनगर मोदीनगर रोड ने तहरीर में बताया है कि वह शाकाहारी बिरयानी का ठेला लगाता है। 9 जुलाई की शाम को सब्जी लेने सब्जी मंडी गया था तो वहां पर पहले से मौजूद नरेन्द्र पुत्र महिपाल सिंह निवासी मोदीनगर रोड हापुड़ भी सब्जी के ठेले पर खड़ा था और मुझ देखते ही गाली देने लगा।
इसके बाद अगले दिन 10 जुलाई की सुबह जब पीड़ित अपनी माता के साथ शिव मन्दिर जल चढ़ाने गया तो मन्दिर में नरेन्द्र की पत्नी और लड़की पहले से मौजूद थी। उन्होंने गेट पर ही पीड़ित की माता को धक्का दे दिया और कहने लगी कि मन्दिर में अन्दर नही जा सकते है। इतने में ही नरेन्द्र भी मौके पर आ गया और उसके व उसकी माता के साथ बतमीजी से बोलने लगा और गाली गलौच की, जब इस बात कविरोध किया तो मारपीट करने लगा।
मारपीट में उसकी माता चोटिल हो गई। विवाद को बढ़ता देख लोग इकठा हो गए तभी मन्दिर के पुजारी व अन्य लोगों ने आकर बचाया तो नरेन्द्र जान से मारने की धमकी देकर चला गया।