जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की कार के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेश कुमार ने बताया कि एसआई ओमकार गंगवार बागड़पुर अंडर पास पर चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर ने सूचना दी कि गाजियाबाद से चोरी की कार के साथ व्यक्ति आ रहा है।
सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान कर कार को रोका, चेकिंग करने पर आरोपी भागने लगा। पुलिस ने तुरंत घेरा बंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना आ गए।
पूछताछ में बताया कि शालीमार गार्डन से कार चोरी की है। पकड़ा गया आरोपी अंसार बिहार कॉलोनी थाना लोनी निवासी तैयब है। चोरी की ऑल्टो कार बरामद की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।