जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नेशनल हाईवे किनारे मध्य गंग नहर पटरी के पास जंगल में गोकुशी कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से पशु अवशेष और उपकरण बरामद किए।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि रविवार को कोतवाली पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच नेशनल हाईवे पर बदरखा के पास गोकशी किए जाने की सूचना मिली। तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदरखा के पास मध्य गंग नहर किनारे जंगल में गोकशी कर रहे युवक को प्रतिबंधित पशु मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के पास प्रतिबंधित पशु के अवशेष बरामद हुए। वहीं पशु काटने की लिए उपयोग में ली जा रही कुल्हाड़ी, रस्सी, प्लास्टिक बैग समेत, छुरी और लकड़ी का गुटखा बरामद हुआ। पकडे गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम रिजवान निवासी मीरा रेती गढ का बताया। सीओ ने बताया कि गढ़ कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।