हापुड़। थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी के परिजनों द्वारा थाने पर तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी।
मंगलवार को पुलिस ने मामले में फरार चल रहे आरोपी बबलू पुत्र सलीम निवासी ग्राम नानई थाना बहादुरगढ जनपद हापुड को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।