जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के तहसील में तैनात लेखपाल द्वारा किसान से खसरा खतौनी में नाम चढ़ाने के नाम पर निजी सहायक के माध्यम से रिश्वत लेने का वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक लेखपाल का निजी सहायक रिश्वत लेता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद में हडक़ंप मच गया। जिससे अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है। जिसे संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। वहीं मामले को लेकर जांच भी बैठा दी गई है।
कुछ दिन पहले किसान से रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किए गए लेखपाल के बाद बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में तहसील में तैनात लेखपाल साबिर अली किसान से उसकी भूमि से जुड़े दस्तावेजों में नाम दर्ज कराने के लिए अपने निजी सहायक के माध्यम से रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो तत्काल प्रभाव से साबिर अली को निलंबित कर जांच कमेटी बैठा दी गई है।
करीब दो माह पूर्व ही तहसील में तैनात एक लेखपाल को किसान से रिश्वत लेते हुए मेरठ की विजिलेंस टीम ने पकड़ा था। साथी पर हुई कार्यवाही के बाद भी लेखपाल की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ।
एसडीएम साक्षी शर्मा- ने बताया की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में लेखपाल साबिर अली खड़े हुए हैं। वार्ता करने के दौरान उनके पास खड़े व्यक्ति को किसान द्वारा कुछ रुपये दिए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया जांच में साबिर अली को निलंबित कर दिया गया है। वहीं जांच के टीम का गठन कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी।