जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नगर पालिका में तैनात लेखाकार अवकाश लेकर काफी समय से नहीं आ रहे हैं, उनके कक्ष पर भी तालां लगा हुआ है। उनके न होने से वेतन देने व पालिका की आय व्यय के कार्यों में परेशानी हो रही थी व अन्य काम रुके हुए थे। जिसके चलते बृहस्पतिवार को तहसीलदार की उपस्थिति में लेखाकार के कक्ष का ताला खोला गया।
बृहस्पतिवार को तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार टीम के साथ नगर पालिका पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि नगर पालिका के लेखाकार अब्दुल अली पिछले काफी दिनों से पालिका नहीं आ रहे है। अपने कक्ष का ताला लगा दिया है। इससे पालिका कर्मचारियों के वेतन, अन्य काम रुका हुआ है। पालिका की ओर से नोटिस देकर उनको बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आ पाए। उन्होंने बताया कि उसके बाद उच्चाधिकारियों ने जांच कर कक्ष का ताला खुलवाने का निर्देश दिया है।तहसीलदार ने ताला खुलवाकर लेखाकार कक्ष के दस्तावेज भी कब्जे में ले लिए।
नगर पालिका ईओ मुक्ता सिंह ने बताया कि लेखाकार के अवकाश पर होने की जानकारी नहीं है। हो सकता है कि पालिका अध्यक्ष से अवकाश लेकर गए हो। पालिका सभासद और कर्मचारियों के सोशल मीडिया ग्रुप पर उन्होंने यह जानकारी दी। उनके न होने से वेतन देने व पालिका की आय व्यय के कार्यों में परेशानी हो रही थी।
वहीं, लेखाकार अब्दुल गनी ने बताया कि 29 अगस्त से दो सितंबर तक वह सीएल पर थे। जिसके बाद तबीयत खराब होने के कारण नौ सितंबर तक मेडिकल अवकाश पर हैं। जिसकी जानकारी पालिका चेयरमैन को दी जा चुकी है।