सड़कों में गड्ढे के कारण आए दिन हो रहे हादसे, एनएचएआई से की शिकायत
जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर के मेरठ और स्याना रोड पर इस समय गहरे गड्ढे हो रहे हैं, इस संबंध में कई सामाजिक संगठनों ने स्थानीय अधिकारी समेत एनएचएआई अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपा है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए थे। लेकिन गड्ढामुक्त करने का समय निकल गया है, आज भी मेरठ और स्याना रोड गड्ढों में ही तब्दील है।
भाकियू भानु जिलाध्यक्ष सरनजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ मेरठ रोड पर जाम लगाकर गड्ढों की मरम्मत की मांग की थी, लेकिन आज तक भी सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं बनाया है।
उप्र उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मूलचंद सिंघल ने व्यापारियों के साथ एसडीएम को ज्ञापन दिया था। लेकिन स्थानीय अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।