एफसीआई फ्लाईओवर के पास आए दिन एक्सीडेंट होने की खबरें आती रहती हैं। एक्सीडेंट की वजह अवैध पार्किंग बनाए हुए लंबे-लंबे ट्रकों की कतार है 24 – 24 घंटे एफसीआई के बाहर अवैध पार्किंग बनाए हुए ट्रक खड़े रहते हैं।
अवैध पार्किंग में खड़े हुए ट्रक की वजह से आए दिन फ्लाईओवर के पास एक्सीडेंट होते रहते हैं। आज भी ट्रकों की लगी लंबी कतार की वजह से एक एक्सीडेंट हो गया।
जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके पैर और छाती में गंभीर चोट आई हैं। जो कि मौके पर दर्द से करहा रहा था। मौजूद भीड़ ने घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा।
एफसीआई के बाहर खड़े हुए अवैध तरह से ट्रकों के बारे में लोगों ने बताया कि रोजाना 24 घंटे यहां पर ट्रक खड़े रहते हैं जिनकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट भी होते रहते हैं।
कई बार तो यहां एक्सीडेंट होने पर कई लोगों की जान भी चली गई हैं। मगर इन ट्रक वालों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है।
लोगों ने कहा कि इसकी शिकायत कई बार कर चुके हैं मगर ट्रक चालक यहां अवैध पार्किंग बनाते हुए ट्रक को खड़ा करते हैं। और आए दिन लड़ाई झगड़े करते रहते हैं अब इस अवैध पार्किंग पर कब कार्यवाही होगी यह देखने वाला विषय है।