हापुड़। गर्मी के मौसम में एसी फटने की घटना बहुत आम होती जा रही है। इससे घर में आग फैलने सहित जानमाल के नुकसान का भी खतरा होता है। एसी ब्लास्ट होने के ज्यादातर मामले ऐसे घरों में होते हैं। ऐसे ही मोहल्ला राजेंद्र नगर में एक घर में लगे एसी की जैसी ही बिजली चालू की तो वह धमाके के साथ फट गया। इसमें एक व्यक्ति झुलस गया। कमरे में रखे सोफा और गद्दा भी जल गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत कंपनी में की थी, लेकिन कंपनी द्वारा कोई संज्ञान न लेने पर डीएम कार्यालय और उपभोक्ता न्यायालय में शिकायत की है।
रेलवे रोड स्थित मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी नवीन आनंद ने बताया कि 18 जून की सुबह करीब 11.30 बजे वह अपनी पत्नी रजनी आनंद के साथ कमरे में थे। जैसे ही लाइट आई तो उन्होंने कमरे में लगा स्पलिट एसी का स्विच ऑन किया। जिस पर एसी में तेजी धमाके की आवाज आई और आग लग गई।
इसमें नवीन के सिर के बाल और हाथ आदि झुलस गए। साथ ही कमरे में रखा सोफे का कुछ हिस्सा और बेड के गद्दे भी जल गए। शोर सुनकर परिजन व आसपास से पड़ोसी कमरे में पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया।