जनपद हापुड़ के थाना कोतवाली इलाके के अंतर्गत निजामपुर बाइपास पर कार में हुई सोनिया की हत्या के मामले में फरार चल रही महिला को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व निजामपुर में महिला सोनिया निवासी आर्य नगर हापुड़ की कार में हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया था।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके पति विकास शर्मा को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया था कि उसका सहकर्मी अनीशा निवासी नया गांव बहादुरगढ़, जिला झज्जर हरियाणा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। काफी दिनों से दोनों साथ रहते थे।
जिसका उसकी पत्नी विरोध करती थी। इसी विरोध को लेकर उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को विकास को गिरफ्तार कर लिया था।
जबकि अब पुलिस ने फरार प्रेमिका अनीशा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि मृतका की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच पिछले छह वर्ष से संबंध है। दोनों अक्सर साथ रहते थे।
हत्या आरोपी विकास अपनी प्रेमिका को भी धोखा दे रहा था। दोस्ती कर उसने खुद को अविवाहित बताया था। ऐसे में प्रेमिका को उसके शादीशुदा होने का पता चला तो दोनों के बीच अनबन हुई।
विकास ने झूठी कहानी बनाते हुए बताया कि उसके भाई की मौत हो चुकी है। तीनों बच्चे भी उसके ही हैं। जबकि भाई की पत्नी को उसके साथ बैठा दिया गया है। इसके बाद प्रेमिका ने शादी की जिद्द की तो उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
जिसके बाद उसने प्रेमिका के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने शातिराना अंदाज में लूट के दौरान हत्या की बात कहकर पुलिस से बचने की योजना बनाई।