हापुड़ – फर्जी बैनामे के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को हापुड़ नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नगर थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध और फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी रोहताश पुत्र शंकरलाल निवासी मोहल्ला सुभाषनगर, जयप्रकाश दरोगा जी वाली गली, थाना हापुड़ देहात, को मोहल्ला सुभाषनगर स्थित फ्लाईओवर के पास से दबोचा गया। उस पर फर्जी बैनामा कराने का गंभीर आरोप है और वह काफी समय से फरार चल रहा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और उससे पूछताछ भी की जा रही है।