जनपद हापुड़ में आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय के दफ्तर में मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर देश में बढ़ रहे पूंजीवाद के खिलाफ 26 से 28 सितंबर तक मेरठ कमिशनरी पार्क में अनशन का निर्णय लिया गया।
जिला अध्यक्ष महेंद्र त्यागी, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र सोलंकी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि ये विशाल जनसभा होगी और सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
इस दौरान सीएम चौहान, मनीष सिंह, चेतन त्यागी, मुस्लिम कुरैशी, महेंद्र सिंह त्यागी, दीपक गर्ग, धर्मेंद्र चौधरी, युवा प्रदेश अध्यक्ष ललित चौधरी आदि मौजूद रहे।