जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव कंदीला में युवकों ने मेला देखने के बहाने घर से बुलाकर एक युवक पर लोहे की रॉड व तमंचे की बट से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर मचाने पर एक आरोपी ने युवक के पिता पर फायरिंग भी कर दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव निवासी मानसिंह ने बताया कि पांच अप्रैल की रात लगभग साढ़े नौ बजे गांव के ही मनोज, प्रदीप, बाबू, कानू, सचिन व बॉबी उनके पुत्र गौरव को मेला देखने के बहाने से घर से बुलाकर ले गए थे। देर रात 12 बजे तक घर न पहुंचने पर उन्होंने पुत्र को तलाश किया।
उनके मेले में पहुंचने पर आरोपी बाबू, कानू, सचिन व बॉबी लोहे की रॉड व तमंचे की बट से उनके पुत्र को जान से मारने की नियत से पीट रहे थे। शोर मचाने पर आरोपी बाबू ने उनपर फायरिंग कर दी। फायरिंग में पिता बाल-बाल बच गए। पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।