सिंभावली (हापुड़)। क्षेत्र के गांव भरना में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर लाठी-डंडों और सरियों से जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित हरेंद्र सिंह ने बताया कि वह गाजियाबाद में रहकर ठेकेदारी का कार्य करता है और हाल ही में अपने गांव भरना आया था। उसका पड़ोसी राजमुनि पहले से ही उनके परिवार से रंजिश रखता आ रहा है। आरोप है कि 27 जून की रात राजमुनि शराब के नशे में गाली-गलौच करने लगा। जब हरेंद्र ने विरोध किया तो राजमुनि ने अपने बेटे विकास शर्मा, पोते प्रियांशु और भतीजे दीपक को मौके पर बुला लिया।
घर में घुसकर किया हमला
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों व सरियों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर उसका भाई नगेंद्र सिंह बीच-बचाव करने आया तो हमलावरों ने उसे भी पीटकर घायल कर दिया।
घटना के बाद परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
“मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी,” — सीओ वरुण मिश्रा
निष्कर्ष:
गांवों में आपसी रंजिश अक्सर हिंसक टकराव का रूप ले लेती है। ऐसे मामलों में प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से ही पीड़ितों को न्याय और सुरक्षा मिल सकती है।