हापुड़। डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैधानी के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वाजिद उर्फ छोटे पुत्र मुनकाद निवासी वैट थाना सिम्भावली जनपद हापुड को फुलडी नहर से गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।